Search

धनबाद : अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरायी, तीन युवकों की मौत

Dhanbad :  जिले के टुंडी थाना क्षेत्र स्थित कपासटांड के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां शनिवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खजूर पेड़ में टकरा गयी. इस हादसे में बाइक में सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मोहम्मद सोनू अंसारी (18 वर्ष), सोहेल अंसारी (18 वर्ष) और असमत अंसारी (12 वर्ष) के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पाकर सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी.

टुंडी महराजगंज भोक्ता मेला देखने जा रहे थे तीनों युवक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों लोग एक बाइक पर ट्रिपल लोड होकर टुंडी महराजगंज भोक्ता मेला देखने जा रहे थे. तभी कपासटांड के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खजूर पेड़ में टकरा गयी. इस हादसे में बाइक में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों घायलों को धनबाद के SNMMCH अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद अस्पताल में परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी है. इधर धनबाद में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp