Search

धनबाद : निरसा से भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में निकली बाइक रैली

Nirsa : धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में शनिवार को बाइक रैली निकाली गई. मुगमा मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय से जिप सदस्य बादल चन्द्र बाउरी, रोशन मिश्रा व रामजी यादव के नेतृत्व में निकली बाइक रैली (जुलूस) में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शरीक हुए. जुलूस शिवडंगाल, भालुकसुंधा, बिहार फायरब्रिक्स, गोपीनाथपुर, इन्द्रानगर, कृष्णा कांटा, सियालकनाली, गलफरबाड़ी, पाथरचाली, मोहुलबगान, गोपालपुरा, राजपुरा होते हुए वर्कशॉप कॉलोनी तक गया. कार्यकर्ताओं ने मुहल्लों में घूम-घूमकर लोगों से अरूप चटर्जी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. यह भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/amit-shah-roared-in-palamu-if-bjp-government-is-formed-then-we-will-straighten-the-corrupt-by-hanging-them-upside-down/">पलामू

में गरजे अमित शाह, भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp