Dhanbad : शहर के 8 लेन सड़क स्थित मेडी हॉस्पिटल के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजीव कुमार गिरी के रूप में हुई है और वह रियल स्टेट का काम करते थे.
किसी वाहन की टक्कर से घायल हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार, राजीव किसी काम के सिलसिले में घर से निकला था. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत पास के मेडी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
राजीव शादीशुदा था और उसका एक चार साल का बेटा भी है. घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इलाके में भी मातम पसर गया है.
अस्पताल वालों ने दी जानकारी
राजीव के पिता बताया कि घटना की सूचना उन्हें बेटे के फोन से अस्पताल वालों ने दी. जब वे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटा मृत पड़ा है. उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
Leave a Comment