Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के दु:खहरणी मंदिर के समीप धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई. दुर्घटना के बाद बाइक सवार तुरंत फरार हो गया. किसी ने घटना की सूचना वृद्ध महिला के परिजनों को दी. किसी राहगीर ने भी इंसानियत नही दिखाई. थोड़ी देर बाद परिजन घटनास्थल पंहुचे. परंतु अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो घायल वृद्ध महिला को ठेले पर लाद कर किसी तरह झरिया के एक निजी अस्पताल पंहुचे, जहां उनका इलाज हो रहा है .बताया गया है कि महिला पास की ही रहनेवाली है. इस दौरान कई राहगीरों की नजर भी वृद्ध महिला पर पड़ी. परंतु किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पंहुचाया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-transportation-stalled-for-one-hour-in-protest-against-the-increasing-pollution-in-nirasa/">धनबाद
: निरसा में बढ़ते प्रदूषण के विरोध में कोयला ट्रांसपोर्टिंग एक घंटे ठप [wpse_comments_template]
धनबाद : झरिया के दु:खहरनी मंदिर के समीप बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर

Leave a Comment