Mahuda : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर महुदा के भुरूंगिया ओवरब्रिज के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लहू-लुहान हालत में जमीन पर पड़े घायल को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा. घायल की पहचान नागदा निवासी बैकुंठ महतो के रूप में की गई. बताया गया कि वह बाइक से महुदा बाजार से अपने घर जा रहा थे. तभी भुरूंगिया ओवरब्रिज के समीप सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर घायल को एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाना ले गई है. टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की करें औचक जांच, गड़बड़ी मिलने पर करें कार्रवाई- डीसी
[wpse_comments_template]