Dhanbad : धनबाद शहर के धैया इलाके में अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम महिला से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. भदानी अस्पताल में कार्यरत लीला देवी ड्यूटी खत्म कर लहूबनी अपने घर लौट रही थीं. तभी धैया स्कूल के समीप घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से करीब एक भर का सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गए.
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे .पहले वे तेज रफ्तार में आगे बढ़े और फिर अचानक बाइक घुमाकर चेन छीन ली. लीला देवी ने तुरंत अपने पुत्र को सूचना दी जिसके बाद उनके पुत्र ने पुलिस को डायल-100 से जानकारी दी. पीड़िता ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत धनबाद थाना में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment