Gomoh : गोमो-हरिना मार्ग पर हरिहरपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर के समीप मंगलवार की अहले सुबह स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार मधुबन (नावागढ) निवासी विकास कुमार महतो की मौत हो गई. जबकि उसका भतीजा अभिषेक कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी अनुसार, दोनों चाचा-भतीजा बाइक पर सवार होकर मधुवन से पारसनाथ जा रहे थे. गोमो के आजाद नगर के समीप तेज गति से आ रही स्कार्पियो दूसरी साइड में जाकर बाइक को धक्का मारते हुए निकल गई. हादसे में बाइक पर सवार चाचा विकास कुमार महतो के सिर में गहरी चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उसका अभिषेक महतो गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड जुट गई. सूचना पर हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने विकास कुमार महतो को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. ग्रामीणों ने उन्हें समझाकर अस्पताल भेजा. यह भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/lakhs-of-chickens-and-goats-will-be-halal-in-new-year-celebrations/">नये
साल के जश्न में लाखों मुर्गें और बकरे होंगे हलाल
धनबाद : गोमो में स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

Leave a Comment