Search

धनबाद : महुदा में वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत

Mahuda : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर मछियारा ओवरब्रिज के पास सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. महुदा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक जमालुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए कतरास नर्सिंग होम पहुंचाया. मिली जनकारी के अनुसार, चास (बोकारो) के सोलगाडीह निवासी जमालुद्दीन अंसारी अपनी पत्नी शकीला बीबी (40 वर्ष) के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां कतरास के श्यामडीह जा रहे थे. मछियारा ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े. महिला का सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, पति जमालुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की खबर पाकर मृत महिला के परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलते ही बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो ने जामस्थल पहुंचकर परिजनों से बात की. उन्होंने हिट एंड रन अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हो गया. कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनगाद भेज दिया. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp