Topchanchi : तोपचांची बाजार में रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक अरुण महतो महुदा की कांड्रा बस्ती का रहने वाला है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक से राजगंज की ओर से आ रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी जान बच गई. तोपचांची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : वोटर जागरूकता को लेकर CEO का अनोखा आइडिया, स्कूली बच्चे लिखेंगे पत्र, मम्मी-पापा वोट दो
Leave a Reply