Search

धनबाद : कुमारधुबी बाजार से बाइक की चोरी

Maithon : चिरकुंडा गांजा गली निवासी सतीश कुमार बर्मन की बाइक 23 जुलाई रविवार की शाम कुमारधुबी बाजार बकरी पट्टी से चोरी चली गई. इस संबंध में बर्मन ने कुमारधुबी ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पीड़ित ने बताया कि वह शाम में सब्जी खरीदने  कुमारधुबी बाजार गए थे. बकरी पट्टी में बाइक खड़ी कर हैंडल लॉककर सब्जी लेने चले गए. थोड़ी देर में वापस लौटे तो बाइक गायब थी. उन्होंने बकरी पट्टी से लेकर पूरे बाजार में बाइक की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. ज्ञात हो कि कुमारधुबी बाजार में हर रविवार व गुरुवार को सब्जी हाट लगता है. मैथन, चिरकुंडा, मुगमा सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग सब्जी खरीदने बाजार आते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-association-is-misleading-the-owners-about-the-fare-hike-dn-prasad/">धनबाद

: भाड़ा बढ़ाने को लेकर हाइवा मालिकों को गुमराह कर रहा एसोसिएशन- डीएन प्रसाद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp