Nirsa : निरसा (Nirsa) कुल्टी थाना क्षेत्र से चुराई गई बाइक को गलफरबाड़ी के समीप आज बरामद कर लिया गया. हालांकि बाइक चोर चकमा देकर भागने में सफल रहा. कुल्टी निवासी अंशु प्रसाद ने बताया कि पिछले सप्ताह वह कुल्टी बाजार में बाइक खड़ी कर सामान लेने दुकान के अंदर गए. वापस लौटने पर बाइक गायब थी. उन्होंने कुल्टी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
आज गुरुवार 7 जुलाई को जब वह पत्नी के साथ गलफरबाड़ी पहुंचे तो उनकी नजर ब्लू रंग की बाइक पर पड़ी. उसने रोक कर बाइक सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक खरीदी है. कागजात उसके पास है. उस व्यक्ति ने कुछ कागजात जेरॉक्स करके दिये और चाय पीने के बहाने वहां से नौ-दो-ग्यारह हो गया. बाइक मालिक ने इसकी सूचना कुल्टी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुल्टी पुलिस गलफरबाड़ी पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर सूचना गलफरबाड़ी पुलिस को सूचना दी. कागजी खानापूर्ति के बाद कुल्टी पुलिस बाइक साथ लेकर चली गयी.
यह भी पढ़ें: धनबाद : इंटर आर्ट्स परीक्षा में अव्वल छात्राओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित
Leave a Reply