दुकान से सामान लेकर आया वापस तो गायब थी मोटरसाइकिल
Nirsa : निरसा थाना अंतर्गत हड़ियाजाम कॉलोनी स्थित राधा रानी मंदिर के समीप रविवार 27 अगस्त की देर शाम एक बाइक की चोरी हो गई. हड़ियाजाम निवासी अशोक चंद्र चांद के अनुसार वह अपनी हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल JH - BC 6159 निरसा एमपीएल रोड पर राधा रानी मंदिर के समीप खड़ी कर बगल की दुकान में सामान लेने गया. वापस आया तो बाइक वहां नही मिली. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment