Search

धनबाद : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से चेन छीनकर बाइकर्स फरार

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303249&action=edit">(Dhanbad)

शहर में बाइकर्स छिनतई गिरोह फि‍र सक्रि‍य हो गया है. धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया भूदा में 5 मई की सुबह बाइक पर सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. महिला अनीता देवी सुबह में घर के सामने टहल रही थी. इसी दौरान बाइकर्स पहुंचे और चेन छीन कर फरार हो गए. छीना-झपटी में महिला के गले में चोट भी आई है. परिजनों ने उसका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया. स्‍नैचर्स की तस्‍वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों में पुलिस के प्रति गुस्‍सा भी दिखा. कहा कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल से महिलाओं का घर से निकला मुश्किल हो गया है. उन्‍होंने पुलिस से सुबह-शाम मोहल्‍लों की सड़कों पर गश्‍त बढ़ाने की मांग की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303345&action=edit">धनबाद

: ऑटो ने खड़े हाइवा में मारी टक्‍कर, 12 लोग घायल, 3 गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp