Search

धनबाद : शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अब अनिवार्य

Dhanbad: जिला शिक्षा अधीक्षक [DSE ] ने शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं छात्र-छात्राओं के लिए ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि अनुपस्थिति विवरणी के साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं छात्र- छात्राओं के ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. इसके अनुसार ही मई माह से वेतन का भुगतान होगा. साथ ही चेतावनी दी है कि इसके बिना यदि वेतन का भुगतान किया गया, तो निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जवाबदेह होंगे. उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. बताया गया है कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने डीईओ और डीएसई को पिछले दिनों फटकार लगाई थी. 28 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि यदि इसमें सुधार नहीं होता है, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई होगी.   यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/people-of-dhanbad-avoid-corona-booster-dose-only-1065-took-it-in-22-days/">धनबाद

के लोगों को कोरोना बूस्टर डोज से `परहेज`, 22 दिनों में सिर्फ 1465 ने लिया   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp