Nirsa : निरसा (Nirsa) पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर रविवार 9 अक्टूबर को निरसा अनुमंडल क्षेत्र में ईद-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी. एक-दूसरे से गले मिलकर मिलादुन्नबी की बधाई दी. इस मौके पर निरसा के शिवलीबाडी, गलफरबाडी, कुमारधुबी, बघाकुडी, तालडंगा एवं चिरकुंडा से जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. हर वर्ष ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं. इस मौके पर जीटी रोड में जगह-जगह मुस्लिम सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिठाइयों, शर्बत, केक एवं पेयजल का वितरण भी किया गया. जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की बारिश की गई. इसके बाद फातिहा खानी कर जरूरतमंदों के बीच खाना और वस्त्र का भी वितरण किया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-asmita-jagriti-manch-set-an-example-of-brotherhood-in-the-great-celebration-of-eid-miladunnabi/">धनबाद
: ईद मिलादुन्नबी के महा जश्न में अस्मिता जागृति मंच ने कायम की भाईचारे की मिसाल [wpse_comments_template]
धनबाद : निरसा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुहम्मद साहब का जन्म दिन

Leave a Comment