Sindri : बीआईटी में लिपिक पद पर कार्यरत तूफानी प्रसाद की 14 अप्रैल, गुरुवार को `सेवेन लेक तालाब` में डूबने से मौत हो गई. वह साउथ हॉस्टल के रूम नंबर 26/27 में रहते थे. सिंदरी पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तूफानी बीआईटी कैम्पस में रहने वाले गोलू नामक बच्चे को तैराकी सिखाने के लिए तालाब में उतरे और संतुलन खो दिया. वे धीरे-धीरे नीचे जाने लगे और डूब गए. बच्चे के चिल्लाने पर पास में खड़े सिंदरी के मनोहर टांड़ सिंह बस्ती निवासी गोविंद सिंह ने तालाब में कूदकर बच्चे को बचा लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/a-confluence-of-beauty-fashion-and-glamor-happened-in-dhanbad/">धनबाद
में ब्यूटी, फैशन और ग्लैमर का संगम [wpse_comments_template]
धनबाद: बीआईटी के लिपिक तूफ़ानी प्रसाद तैराकी सिखाने गए थे, खुद तालाब में डूब गए

Leave a Comment