Search

धनबाद: माइटैक्स ग्लोबल लिंक रिसर्च इंटर्नशिप में चुने गए बीआईटी के छात्र कनाडा से लौटे

Sindri : सिंदरी (Sindri) माइटैक्स ग्लोबललिंक रिसर्च इंटर्नशिप 2022, में चुने गए बीआईटी सिंदरी के छात्र-छात्राओं की वापसी 3 महीने बाद कॉलेज कैंपस में हुई है. इन सभी ने कनाडा स्थित आवंटित विश्वविद्यालयों में अपने प्रोजेक्ट पर शोध कार्य पूरा किया है. आधुनिक समाज में इन शोध कार्यों की अपनी महत्ता है. माइटैक्स कनाडा के शैक्षणिक समुदाय, निजी उद्योग एवं सरकार की साझेदारी से चलाई जाने वाली एक गैर लाभकारी संस्था है.

संस्था का  लक्ष्य औद्योगिक-प्रशिक्षण व नवीनीकरण का अलख जगाना

इस संस्था का प्रमुख लक्ष्य समाज में शोध-कार्यों, औद्योगिक-प्रशिक्षण एवं नवीनीकरण का अलख जगाना है. ग्लोबललिंक रिसर्च इंटर्नशिप (जीआरआई) एक इंटर्नशिप प्रोग्राम है, जिसका मुख्य कार्य दुनियाभर के बुद्धिजीवियों को कनाडा में शोध करने का मौका देना है. जीआरआई पूर्ण रूप से वित्त-पोषित इंटर्नशिप प्रोग्राम है इसका पूरा खर्च माइटैक्स उठाती है.चयनित छात्र-छात्राओं को न्यूनतम खर्च में कनाडा जाने, वहां रहने और शोध प्रक्रियाओं का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.

चयनित छात्र-छात्राओं को मासिक वेतन भी

चयनित छात्र-छात्राओं को मासिक वेतन भी प्राप्त होता है. प्रदर्शन उत्कृष्ट हो तो उन्हें कनाडा में एमएस (मास्टर ऑफ साइंस) करने के लिए भी आमंत्रित किया जाता है, जिसकी एक अलग वेतन योजना होती है. बीआईटी सिंदरी से जीआरआई के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की वापसी एवं उनके इंटर्नशिप का सफ़ल समापन कॉलेज के लिए गौरव का विषय है.

चयनित छात्र-छात्राएं

वर्ष 2022 के लिए माइटैक्स द्वारा बीआईटी सिंदरी से चुने गए छात्र-छात्राओं के नाम हैं अभिनव कुमार सिंह, अमर कुमार गुप्ता, आकांक्षा, आइशा कुमारी, ऋषभ सिंह, कृति कुमारी, पायल प्रिया, मुग्धा सिंह, रितेश कुमार, रोहित कुमार मिश्रा, लक्ष्मी शर्मा, विनीत कुमार दास, शुभांगी आनंद, सष्मिता गुप्ता, साक्षी गुप्ता, सागर मिश्रा, सुलगना महता, हर्षा सिन्हा, हर्षिता सिंह, आशुतोष सिन्हा और सोनू कुमार. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp