Dhanbad: भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडेय पर विगत दिनों हुए हमलाकांड मामले में प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को धनबाद के सर्किट हाउस पहुँचे और प्रेस वार्ता. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की प्रशासन अविलंब मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी को चिन्हित कर गिरफ्तार करे. और साथ ही रमेश पांडेय को सुरक्षा भी प्रदान करे. उन्होंने यह भी कहा की रमेश पांडेय सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग हैं. उन्होने कहा कि उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि रमेश पांडये की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन को लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पलामू : मनरेगा में मशीन का उपयोग करने पर डीडीसी ने संबंधित योजना को किया रद्द
पार्टी के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में और क्या कहा ?
वहीं पार्टी को लेकर उन्होंने कहा की संगठन में लगातार लोगों का आना जारी है. पार्टी का विस्तार जमशेदपुर से शुरू हुआ है. धनबाद में भी रमेश पांडेय के नेतृत्व में पार्टी को ऊँचाई तक पहुचायेंगे. और बहुत ही जल्द प्रदेश कमिटी का विस्तार भी किया जाएगा. भ्र्ष्टाचार पर अंकुश शिक्षा की व्यवस्था पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी नई पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को हल्के में लेने की भूल ना करें.
इसे भी पढ़ें- देवघरः पेंशन की आस में चेहरे पर पड़ गई झुर्रियां…शरीर दे रहा जवाब पर अधिकारी हैं की सुनते ही नहीं…पढ़ें रिपोर्ट