Search

धनबाद : भाजपा-आजसू नेताओं ने जूता पहन बिनोद बाबू को दी श्रद्धांजलि, लोगों में उबाल

स्मारक समिति सदस्यों ने गंगाजल से प्रतिमा को स्नान कराया

Mahuda : भाजपा व आजसू के नेताओं-कार्यकर्ता ने सोमवार को महुदा मोड़ स्थित स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के स्मारक पर जूता-चप्पल पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. ‘शुभम संदेश’ में इस खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद इलाके के लोगों में भाजपा व आजसू के प्रति उबाल है. बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के सदस्यों ने मंगलवार को बैठक कर घटना की निंदा की. इसके बाद बिनोद बाबू की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान कराकर शुद्ध किया गया. समिति के कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के नामांकन में जाते समय भाजपा व आजसू के नेताओं ने स्मारक पर जूता-चप्पल पहनकर झारखंड के पुरोधा स्व. बिनोद बिहारी महतो का घोर अपमान किया है. ऐसे लोगों को राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी. भाजपा व आजसू को इसका खमियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो व गिरिडीह से आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी प्रतिमा स्थल पर आकर माफी मांगें. ऐसा नहीं करने पर समिति आंदोलन करने को बाध्य होगी. बैठक में शिवाकर महतो, कुलदीप ठाकुर, गंगाधर महतो, शमीम शेख, दीपक कुमार महतो, छोटेलाल महतो, निर्मल कुमार रवानी,  मिठु कुमार राय, शुकदेव महतो, उमेश प्रसाद महतो, नरेंद्र राय, चक्रधारी महतो, बलराम महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-bus-loaded-with-paramilitary-forces-overturns-one-soldier-killed-12-injured/">

गिरिडीह : अर्द्धसैनिक बलों से भरी बस पलटी, एक जवान की मौत, 12 घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp