Search

धनबाद: महादलितों पर अत्याचार के विरोध में भाजपा ने हेमंत सोरेन का पुतला फूंका

Sindri : सिंदरी (Sindri) असामाजिक तत्वों एवं दबंगों द्वारा पलामू जिला के पांडू, मरूमातु गांव में वर्षों से रह रहे महादलित मुसहर समाज के 50 परिवारों के साथ मारपीट किए जाने, उनकी झोपडियों में तोड़फोड़ कर उन्हें गांव से भगा दिए जाने के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद ग्रामीण के जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी के नेतृत्व में शनिवार 3 सितंबर को सिंदरी के अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. प्रकाश बाउरी ने कहा कि गत 29 अगस्त को इस घटना में घायल शंकर मुसहर का इलाज रिस्स में चल रहा है. वर्तमान सरकार के इशारे पर महादलित परिवार पर जुल्म हो रहा है. इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और दलित परिवारों को पुनः उसी गांव में बसाया जाए. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, दिनेश सिंह, बृजेश सिंह, परेश चंद्र दास, रविसर मरांडी, रंजना शर्मा, सुमन चौधरी, रवि कांत शर्मा, विजय, कुमार, मनीष नारायण सिन्हा, विजय नाहा, नकुल सिंह, प्रदीप हाड़ी, करमचंद हाड़ी चरण कारवां आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp