Search

धनबाद : भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने पुटकी में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

Putki : धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने सोमवार को पुटकी व आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मुनहडीह, पुटकी व भागाबांध में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान वह गोपीनाथडीह, मल्लिकटोला, डीएम कॉलोनी, बरडूभी, दुबराजडीह, मुनिडीह शिव मंदिर क्षेत्र व धोबनी कालिंदी टोला में गए. जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और लोगों से एक बार फिर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो हर महीने की 15 तारीख को गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2100 रुपए भेजेगी. 500 रुपए गैस सिलेंडर व साल में दो सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. मौके पर मनोज सिंह, सुप्रभात कुमार, सदानंद वर्णवाल, महेंद्र वर्णवाल, शिवानन्द पासवान, संतोष पासवान, राजीव महतो आदि उपस्थित थे । यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-molesting-a-girl-villagers-tied-him-to-a-tree-and-beat-him-up/">धनबाद

: युवती के साथ छेड़खानी के आरोपी को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर पीटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp