Dhanbad : कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा को झारखंड में अपना परिवारवाद नहीं दिखता है. कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी कहनेवाली भाजपा ने विधानसभा चुनाव में धनबाद के बाघमारा सहित पूरे झारखंड में कैसा परिवारवादी खेल खेला है यह पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कतरास में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड की गरीब जनता के 136 करोड़ रुपए रोक रखा है. भाजपा के शासन में महंगाई से देश की जनता कराह रही है. इसके ठीक उलट झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों का कृषि ऋण माफ कर बड़ी राहत दी है. यह भाजपा को नहीं पच रहा है. सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का निर्णय लिया है. मीर ने कहा कि हाल ही में दूसरे दलों से कांग्रेस में आए कुछ लोगों को जब टिकट नहीं मिला, तो वे नामांकन करने लगे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
सभा को संबोधित करते हुए लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लोगों से बाघमारा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को विजयी बनाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : गोपालगंज: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
Leave a Reply