Nirsa : फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है. वह निरसा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में मंगलवार को कलियासोल इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये. निरसा विधानसभा सहित पूरे झारखंड का विकास तेज गति से होगा. उन्होंने लोगों से अपर्णा सेनगुप्ता को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि उनकी जीत होने पर निरसा में दोबारा आकर समारोह करूंगा और आपलोगों के साथ मिलकर जमकर डांस करूंगा. सभा को अपर्णा सेनगुप्ता आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व मिथुन चक्रवर्ती दोपहर करीब एक बजे धनबाद से सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता, मन्नू तिवारी समेत अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. मौके पर जिप सदस्य पिंकी मरांडी, पिंटू सिंह, काजल नाग, प्रशांत बनर्जी, तारकेश्वर तिवारी, संजय सिंह, गोपाल भारती, बृहस्पति पासवान, मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश्वर तिवारी आदि उपस्थित थे.
भीड़ में मिथुन का पर्स उड़ाया
उच्चकों ने भीड़ में मिथुन चक्रवर्ती का पर्स उड़ा लिया. मंच पर चढ़ते ही चक्रवर्ती को इसका अहसास हुआ. मंच के संचालनकर्ता पर्स में जरूरी कागजात होने की बात कहकर लोगों से पर्स लौटाने का अनुरोध करते रहे. यह भी पढ़ें:
सीएम">https://lagatar.in/cm-takes-a-jibe-at-amit-shah-how-shameful-is-this-picture-holding-a-meeting-in-support-of-the-murder-accused/">सीएम
ने अमित शाह पर कसा तंज,कितनी शर्मनाक है यह तस्वीर, हत्या के आरोपी के समर्थम में कर रहे सभा [wpse_comments_template]