पानी-बिजली कटौती की समस्या पर रोष
झारखंड में पानी-बिजली कटौती की समस्या पर रोष जाहिर करते हुए भाजपा महानगर की ओर से नगर निगम का घेराव किया गया. भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं रांची की मेयर आशा लकड़ा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. बिजली-पानी, गिरती विधि व्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर भाजपा ने राज्य सरकार को विफल बताया है. इसके पहले भाजपा कार्यकर्ता धनबाद जिला परिषद मैदान से मार्च करते हुए नगर निगम कार्यालय तक पहुंचे.निकम्मी हो गई है सरकार : राज सिन्हा
इस मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार निकम्मी हो गई है. विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है. भीषण गर्मी में सरकार लोगों के लिए पीने का पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करा पा रही है. बिजली की भारी कटौती से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में शामिल लोग अपने परिवार और विधायकों को समृद्ध बनाने में लगे हैं. राज्य की जनता से उनका कोई लेना देना नहीं है.शिबू सोरेन पर भी निशाना साधा
नगर निगम के गेट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मंच पर विराजमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक ढुल्लू महतो, राज सिन्हा समेत तमाम दिग्गज भाजपा नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने हेमंत सरकार को जमकर कोसा. नेताओं ने कहा कि यह सरकार मात्र कुछ दिनों की मेहमान है. वक्ताओं ने खनन लीज समेत कई अन्य मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि अपरिपक्व लोगों द्वारा सरकार चलाई जा रही है. मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनके पिता शिबू सोरेन पर भी निशाना साधा. शिबू सोरेन को दिशोम गुरु कहे जाने पर भी सवाल खड़े किए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/jharkhand-news-dhanbad-deadly-attack-on-the-secretary-of-ima-miscreants-broke-the-glass-of-the-car/">धनबाद: IMA के सचिव पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा [wpse_comments_template]

Leave a Comment