alt="" width="257" height="300" /> विधायक राज सिन्हा[/caption] धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी किसान पुत्र सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी, कुशल विधिवेत्ता, वरिष्ठ राजनेता जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनके विराट अनुभव व कार्यकुशलता का लाभ पूरे देश को मिलेगा. [caption id="attachment_382052" align="aligncenter" width="287"]
alt="" width="287" height="300" /> जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह[/caption] जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके लंबे अनुभव तथा न्याय और विधि के क्षेत्र में ज्ञान से देश लाभान्वित होगा और नये भारत के विकास में नए प्रतिमान स्थापित करेगा. [caption id="attachment_382053" align="aligncenter" width="249"]
alt="" width="249" height="300" /> पूर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल[/caption] धनबाद के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि किसान पुत्र, जमीन से उठकर विभिन्न पदों पर अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले जगदीप धनखड़ को 14वां उपराष्ट्रपति बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने विश्वास जताया कि नये उपराष्ट्रपति के अपार अनुभव और कुशल प्रशासनिक क्षमता से देश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा. पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई. उनका दीर्घ सार्वजनिक जीवन सदैव आम जनता के कल्याण के प्रति समर्पित रहा है. राजस्थान के छोटे से गांव ‘किठाना’ के किसान-पुत्र की देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद तक की यात्रा प्रेरणादायी है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल और जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी ने भी भारत उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को हार्दिक शुभकामनाएं दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-was-a-lot-of-fun-in-the-sawan-festival-of-vipra-army-womens-branch/">धनबाद
: विप्र सेना महिला शाखा के सावन महोत्सव में जमकर हुई मस्ती [wpse_comments_template]

Leave a Comment