Baghmara : भाजपा बाघमारा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हाई स्कूल के समीप पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में 11 फरवरी तक गांवों में प्रवास कर वहां रहने वाले स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शहीद सैनिक परिवारों, नक्सली हमले से पीड़ित परिवार व राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में शहीद हुए लोगों के परिवारों से मिलकर सहानुभूति प्रकट करने व केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों से उन्हें रू-ब-रू कराने पर चर्चा की गई. लाभुकों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस सिलेंडर, शौचालय निर्माण, किसान निधि, गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में चर्चा करने पर बल दिया गया.मौके पर विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो मौजूद थे. बच्चू कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में महामंत्री बलराम चौहान, दिनेश ठक्कर, दूधनाथ गोप, किशोर ठाकुर, सुनील महतो, चंदन ठाकुर, उमेश रजक, सुरेश साव ,रणधीर झा, सुभाष यादव उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गावां में भाजपा ने चलाया चलो गांव की ओर अभियान
[wpse_comments_template]