Search

धनबाद : BJP विधायक ढुल्‍लू ने सबकुछ छीन लि‍या, प्रधानमंत्री जी आप ही न्‍याय करें- सुनीति‍

Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के क‍थित आतंक से परेशान बाघमारा के  चि‍टाही निवासी अशोक महतो की बेटी सुनीति ने पीएम नरेंद्र मोदी से न्‍याय की गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री को लिखे मार्मिक पत्र में सुनीति‍ ने कहा है कि BJP विधायक ने हमारे परिवार का सबकुछ छीन लिया है. अब कुछ बचा नहीं है. जिला प्रशासन से लेकर राज्‍य सरकार तक न्‍याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. देश का प्रधानमंत्री होने के नाते अब आप से ही उम्‍मीद है. न्‍याय करें. इससे जनता में अच्‍छा संदेश जाएगा. यदि आपसे भी न्‍याय नहीं मिला, तो देश का दुर्भाग्य और गरीबों के लिए एक सबक होगा. सुनीति ने पत्र में लिखा है कि मेरा पूरा परिवार गांधीवादी तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ रहा है. हम लड़ कर मरना पसंद करेंगे, मगर झुकना नहीं. क्योंकि हम भारत के नागरिक हैं. विधायक से परेशान होकर आशोक महतो अपने परि‍वार के साथ पिछले 26 दिनों से धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316713&action=edit">(Dhanbad)

के रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर बैठे हैं. सुनीति ने पत्र में निराशा भी जताई है. लिखा है कि अनशन पर बैठने के कारण हम दोनों भाई-बहन की पढ़ाई पूरी तरह बंद हो चुकी है. यह हमारे लिए अच्छा ही हुआ. हमारा लक्ष्य आईएएस बनना था. पर देश में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्‍थि‍ति‍ से हम खुद को हारा महसूस कर रहे हैं. जिस देश का कानून गरीबों को जमीन मुहैया कराता है, आज केंद्र में सत्‍तारुढ़ दल बीजेपी के बाघमारा से विधायक ढुल्‍लू महतो हमारी जमीन हड़पने में लगे हैं. पूरा परिवार तिल-तिल मरने की स्‍थ‍िति में पहुंच चुका है.

रणधीर वर्मा चौक पर 4 मई से अनशन पर बैठा है परिवार

बाघमारा के चिटाही के रहने वाले अशोक महतो विधायक ढुल्लू महतो से परेशान होकर अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 4 मई से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. लेकि‍न जिला प्रशासन को परिवार परिवार पर तनि‍क भी तरस नहीं आई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317186&action=edit">धनबाद

: पीएम मोदी को गाली देने वाला गया जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp