Nirsa : भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा किसी तरह झारखंड की सत्ता हथियाने की फिराक में है. ऐसा इसलिए कि वह झारखंड की खनिज संपदा उद्योगपतियों व पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है. इनलोगों की अबुआ राज की जगह कॉरपोरेट राज बनाना की योजना है. दीपांकर शुक्रवार को निरसा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में केएफएस मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपी के नौजवान नौकरी के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड में घूमकर लोगों को बरगला रहे हैं. नफरत फैला रहे हैं. इसे जनता समझ रही है. देश को अभी इंडिया गठबंधन की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में जनता ने इसे साबित भी किया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में ज्यादातर समय तक भाजपा का शासन रहा. फिर भी झारखंड पिछड़ता गया. 2014 में जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी. रघुवर दास ने पांच साल तक सरकार चलाई, लेकिन राज्य की जनता के लिए कुछ नहीं किया. लोगों ने 2019 में भाजपा को नकारते हुए महागठबंधन को सत्ता सौंपी. हेमंत सोरेन की सरकार ने कोरोना के बावजूद अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में बेहतर काम किया है. सरकार ने महिलाओं को उचित सम्मान दिया है. निरसा से माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने कहा कि निरसा औद्योगिक क्षेत्र रहा है, लेकिन पिछले कई दशकों से यहां के कल-कारखाने बंद हैं. यहां के युवा काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने बंद उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए जनता से वोट का आशीर्वाद मांगा.
नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, मोबाइल से किया संबोधित
सभा में बतौर मुख्य अतिथि राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आना था. लेकिन पटना में हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण वह नहीं आ सके, जिससे लोग काफी मायूस दिखे. हालांकि तेजस्वी यादव ने मोबाइल फोन से ही सभा को संबोधित किया. उन्होंने निरसा विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अरूप चटर्जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया, एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला, हंगामा
[wpse_comments_template]