राजनीतिक षड़यंत्र काम आने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि राज्य में जबसे हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, सामंतवादी, पूंजीवादी और मनुवादी शक्तियों को पेट में मरोड़ हो रही है. भाजपा की संयुक्त शक्तियां केन्द्र की सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर राज्य सरकार को बदनाम और अस्थिर करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस नीति को राज्य की सवा तीन करोड़ जनता भली-भांति जान चुकी है. ऐसा राजनीतिक षडयंत्र जल, जंगल और जमीन से जुड़े आदिवासी नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ काम आने वाला नहीं है.सीए पर केंद्रीय एजेंसियां बना रही दबाव
उन्होंने कहा कि सीए पर केंद्रीय एजेंसियां दबाव बना रही हैं. उन्होंने कहा कि नामजद व्यक्ति का समर्थन कर उसे मनरेगा जांच प्रकरण से बचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई का श्रेय लेकर राज्य सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gangster-faheem-khan-will-reach-wasseypur-on-parole-on-may-10-security-tightened/">धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान पेरोल पर 10 मई को पहुंचेगा वासेपुर, सुरक्षा कड़ी [wpse_comments_template]

Leave a Comment