राजभर सम्मेलन में समाज को हर क्षेत्र में मुकाम पर पहुंचाने के उपाय पर विचार
Dhanbad : अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रदेश सम्मेलन में 17 अगस्त सोमवार को 2024 में फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का दावा किया गया है. सम्मेलन धनबाद के कोयला भवन स्थित सामुदायिक भवन में हुआ. सम्मेलन केमुख्य अतिथि भाजपा के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि 2024 में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में वह अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना विचार रखेंगे, ताकि राजभर समाज हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करे और देश के साथ राजभर समाज का भी नाम रोशन हो. उन्होंने बताया कि वह अपने समाज के विकास के प्रति हमेशा मुखर रहते हैं . संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पलकधारी राजभर ने समाज के विकास और राजनीति में भागीदारी के लिए सभी लोगो से एकजुट होने की अपील की. सम्मेलन में चंद्रदेव राजभर (पूर्व सांसद-घोसी ), विशिष्ट अतिथि सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, रामराज राजभर, महासचिव झारखंड प्रदेश अ भा रा सं सहित समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment