Nirsa : भाजपा एग्यारकुंड मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को मुगमा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से धनबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व मंडल प्रभारी मधुरेन्द्र गोस्वामी शरीक हुए. ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने पार्टी के कार्यक्रमों की घोषणा की. इसके तहत 22 दिसंबर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. वहीं, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का बूथ स्तर पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्देश दिया.
मंडल प्रभारी मधुरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि पार्टी ने निरसा विधानसभा में 80 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और अपना रिकॉर्ड स्वयं तोड़ती है. पार्टी के 12 करोड़ सदस्य बन चुके हैं. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरजीत चंद्रा ने की जबकि संचालन अजय चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन संजय ठाकुर ने किया. मौके पर प्रशांत बनर्जी, कमल रवानी, रंजीत मोदी, राजेश सिंह, राजेश कुमार, विनोद दास, विपिन बिहारी मंडल, राजेश कुमार, प्रभु नोनिया, रवि वर्मा, विष्टु पालीत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पश्चिम चंपारण: बाइक समेत नदी में गिरने से दो युवकों की मौत
[wpse_comments_template]