जिले में बढ़ते अपराध के लिए विधायक राज सिन्हा ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने 4 मई को कहा कि पुलिस हाथों में चूड़ियां पहनकर अपने थानों या कार्यालयों में बैठ जाए, ताकि आम जनता को भी उसकी नाकामियों के बारे में पता चल सके. राज सिन्हा 4 मई को अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. कहा कि धनबाद में जंगलराज 2 चल रहा है. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के सामने बेखौफ घूम भी रहे हैं, लेकिन वह उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रही है. कोयलांचल में हत्या, लूट, रंगदारी की घटनाएं आम हो गई हैं. इनके डर से व्यवसायी, डॉक्टर, समाजसेवी धनबाद छोड़ने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि 5 मई से भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और पुलिस के अधिकारियों को चूड़ियां भेंट करेंगे. ताकि वे इसे हाथों में पहनकर अपराधियों के सामने सिर झुकाए रखें. विधायक ने कहा कि धनबाद सहित पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. अपराधी दिन-दहाड़े हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हेमंत सरकार अपराध पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल है. धनबाद के भाजपाई गुरुवार से सड़कों पर उतरेंगे. पहले दिन पुलिस अधिकारियों को चूड़ियां भेंट करेंगे.
डॉ. समीर की परेशानी से डीजीपी को कराया था अवगत
उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 वर्षों से सेवा दे रहे प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. समीर कुमार को माफिया-गुंडे की धमकी की वजह से धनबाद छोड़ना पड़ा. डॉ. समीर कुमार मुझसे भी मिले थे. बताया था कि 598 बार कॉल कर धमकी दी जा चुकी है. राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि इसके बाद मैंने इस मुद्दे पर धनबाद एसएसपी और झारखंड के डीजीपी से बात की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंतत: डॉ. समीर धनबाद छोड़कर चले गए.जंगलराज के खिलाफ धरने में शामिल होंगे बाबूलाल
राज सिन्हा ने कहा कि जंगलराज पार्ट-2 के खिलाफ 5 मई को भाजापा कार्यकर्ता धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना देंगे. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी भी भाग लेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार कर गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ छेड़ा जाएगा. उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से एक मंच पर आकर जंगलराज पार्ट टू के खिलाफ आंदोलन में समर्थन देने की अपील की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302657&action=edit">धनबादके डॉक्टर समीर ने शहर छोड़ा, रंगबाज़ मांग रहे थे एक करोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment