Search

धनबाद : 2024 में झारखंड की सभी 14 लोस सीटें जीतेगी भाजपा- लक्ष्मीकांत

Dhanbad : भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी झारखंड की सभी 14 सीटें जीतेगी. विधानसभा चुनाव में भी शानदार सफलता मिलेगी. इसकी तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. डॉ. वाजपेयी 22 सितंबर को धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sarvadharma-mass-marriage-committee-will-get-121-couples-married-on-january-15/">

(Dhanbad) जिला कार्यालय में भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. पार्टी में उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उनकी भावना को समझ-बूझकर उसी के अनुरूप संगठन को मजबूत करने का प्रयास होगा. इसके लिए उनसे सीधा संवाद करेंगे. इसकी शुरुआत बूथ स्तर से होगी. बूथ जितना मजबूत होगा संगठन उतना ही ताकतवर बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. सरकार और भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. इसे बरकरार रखना हम सभी की बड़ी जिम्मेवारी है.

देश के विकास का वाहक बनें कार्यकर्ता : पीएन सिंह

[caption id="attachment_426991" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/lakshmikant1-300x236.jpg"

alt="" width="300" height="236" /> सांसद पीएन सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी[/caption] सांसद पीएन सिंह ने कार्यकर्ताओं से राष्ट्र के विकास का वाहक बनने का आह्वान किया. कहा कि सबका साथ, सबका विकास का संकल्प सभी के प्रयास से ही पूरा होगा. इसी मूल मंत्र के साथ कार्य करने की जरूरत है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में संगठन बेहतर काम कर रहा है. प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में इसे और सशक्त बनाया जाएगा. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए.

बूथ समितियों के गठन का 90% काम पूरा : चंद्रशेखर सिंह

[caption id="attachment_426999" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/bjp-working-300x179.jpg"

alt="" width="300" height="179" /> बैठक में भाग लेते सदस्य[/caption] बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला-महानगर संगठन मैं बूथ समिति गठन का 90% काम पूरा कर लिया गया है. पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति बनाने का काम तेजी से चल रहा है. बैठक का संचालन महामंत्री नितिन भट्ट ने और धन्यवाद ज्ञापन निताई रजवार ने किया. मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पाण्डेय, चंद्रशेखर अग्रवाल, मनोज सिंह, सरोज सिंह, धनबाद जिला प्रभारी अभय सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, रागिनी सिंह, संजीव अग्रवाल, डब्लू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, धर्मजीत सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : http://:

:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-35-cattle-laden-container-seized-in-maithon-driver-cleaner-arrested/">:धनबाद

: मैथन में 35 मवेशी लदा कंटेनर जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp