कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजा कर किया स्वागत, जमकर की आतिशबाजी
Jharia: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना गुरुवार 29 जून को झरिया पहुंचे. भाजपा कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मंत्री को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए व जमकर आतिशबाजी की. बाद में राष्ट्रीय मंत्री ने झरिया नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं को जाना. लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की उपलब्धियां बताई. इंद्रा चौक के समीप एक चाय के स्टॉल पर रुक कर कार्यकर्ताओ संग चाय पर चर्चा की. भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि झरिया के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. इसका सीधा असर 2024 के चुनाव में देखने को मिलेगा. श्री रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री के 9 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल में कई विकास कार्यों को धरातल में उतारा गया. इसका फायदा जनता को मिला है. भाजपा नेत्री रागिनी सिह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष में किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक रखा. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना को झरिया की समस्याओं से अवगत कराया. महा जनसंपर्क अभियान में उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, मयूरी त्रिवेदी, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, संजय झा, संतोष शर्मा, रघुराम समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment