गोल्फ ग्राउंड से जुलूस निकालकर जीएम ऑफिस पहुंचे लोग
Dhanbad : धनबाद में बिजली की लचर व्यवस्था से आक्रोशित भाजपाइयों ने शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया. विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव किया. हाथों में तख्तियां लिए सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग गोल्फ ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जीएम कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदशर्ज्ञन किया. लगभग एक घंटे तक जीएम कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया. जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने बिजली की स्थित में जल्द सुधार का भरोसा दिया, इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया.
जुलूस में सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए धनबाद थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. धरना के दौरान ही विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं से जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने वार्ता की. जीएम ने भरोसा दिया कि विभाग निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है.
जीएम का है आश्वासन, रोज 20 घंटे देंगे बिजली : राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ यह आंदोलन था. जीएम ने अश्वस्त किया है कि रोज 20 से 21 घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा.
गर्मी में लोड बढ़ने से हो रही परेशानी : जीएम
बिजली विभाग के जीएम ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली का लोड बढ़ने के चलते परेशानी बढ़ी है. जो भी रिसोर्स हैं उनका इस्तेमाल कर समस्या का समाधान किया जा रहा है. 200 मेगा वाट बिजली की आवश्यकता है. इसमें डीवीसी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : देवरी के डॉक्टर के पुत्र का अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में कराया मुक्त