लुती पहाड़ी मोड़ से निकली व डुमरा, हरिना आदि क्षेत्रों का किया भ्रमण
Katras/Baghmara: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बाघमारा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक ढुल्लू महतो के अग्रज शरद महतो के नेतृत्व में भव्य बाइक शोभायात्रा निकाली. शोभयात्रा लुती पहाड़ी मोड़ से निकली व डुमरा, हरिना आदि क्षेत्रों का भ्रमण करती वापस लौट गई. इस दौरान अपने हाथ में तिरंगा लेकर कार्यकर्ता भारत माता के जयकारे लगाते चल रहे थे.
Leave a Reply