Search

धनबाद : भाजपा नीति, नेता और नीयत के सिद्धांत पर काम करती है- सीटी रवि

Dhanbad : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि​ ने कहा कि​ ​भाजपा नीति, नेता और नीयत पर चलने वाली पार्टी है. नेता वही है, जो जनता के बीच रहकर सेवा करते हुए ऊंचाई पर पहुंचे.पार्टी में ऐसे कई नाम हैं जो सेवा भाव के कारण नि​​​चले पायदान से शीर्ष पदों पर आसीन हुए हैं. ​ सीटी रवि​ ने यह बातें 26 अगस्त को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-girl-dies-after-being-hit-by-black-diamond-express/">(Dhanbad)

जिले के गोविंदपुर के एक रिसोर्ट में आयोजित भाजपा एससी मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. कहा कि​ भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, जो सत्ता के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए काम करती है. पार्टी का उद्देश्य भारत को विश्व गुरु बनाना है. कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में वंशावली पर नेता नहीं बनाये जाते. झारखंड में शिबू सोरेन के बाद हेमंत सोरेन नेता बने हुए हैं. इसी तरह कांग्रेस, राजद, सपा, शिव सेना, जेडीएस सभी वंशवाद की ही नीति पर चल रहे हैं. ऐसी ही पार्टियां लोकतंत्र को खतरे में बता रही हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के वंश का भाजपा में कोई नेता नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के पिता राजनीति में नहीं थे.

हेमंत सरकार का  बचना अब मुश्किल

उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रमाणिकता बनाम भ्रष्टाचार में संघर्ष चल रहा है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार इसी चक्रव्यूह में फंसी है. इस सरकार का बचना अब मुश्किल है. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोला सिंह, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, सांसद पीएन सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, नन्दलाल अग्रवाल सहित राज्यभर से पहुंचे 200 प्रशिक्षु उपस्थित थे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 13 सत्र होंगे. हर सत्र का विषय अलग-अलग रखा गया है.

हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए : पीएन सिंह  

धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन अब अयोग्य हो चुके हैं. उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इतना कुछ होने के बाद पद पर बने रहना अनुचित है. प्रशिक्षण सत्र के बारे में कहा कि भजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राज्य के कोने कोने से पहुंचे प्रशुक्षुओ को अलग-अलग सत्र में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

देश निर्माण के लिये महत्वपूर्ण है शिविर : अमर बाउरी

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से 200 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं, जो समाज के निर्माण, पार्टी के सिद्धांत के एक-एक पहलू की जानकारी लेंगे. पार्टी में आगे बढ़ने के लिए यह प्रशिक्षण कारगर होगा. यहां से निकलकर प्रशिक्षु खुद को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करेंगे.

शिविर में नहीं पहुंचे बाबूलाल मरांडी

राज्य में बदलते राजनीतिक परिदृष्य को देखते हुए पूर्व सीएम और विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी उद्घाटन सत्र में नहीं पहुंच सके. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए वे रांची में जमे हुए हैं. उनके स्थान पर शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने किया. शिविर में महापुरुषों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-fir-in-sindri-sabotage-yet-injured-sho-on-ventilator/">धनबाद

: ‘सिंदरी तोड़फोड़’ में अब तक FIR नहीं, घायल थानेदार वेंटिलेटर पर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp