Search

धनबाद: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा का आक्रोश मार्च

Dhanbad: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को धनबाद में आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचा. मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. इस आक्रोश मार्च में सांसद ढूलू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते चल रहे थे. ढूलू महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घिनौनी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. विधायक राज सिन्हा ने कहा की जो भी देशविरोधी ताकतें पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कार्यवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं . इसे भी पढ़ें- खड़गे">https://lagatar.in/kharge-and-rahul-talked-to-amit-shah-over-phone-and-inquired-about-the-situation/">खड़गे

व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp