मेले में लगाये गये 18 स्टॉल में दूर दराज से आये सैंकड़ों लोगों ने करायी जांच
Katras : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बाघमारा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार 15 सितंबर को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन बाघमारा के बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, बाघमारा सीएचसी प्रभारी डॉ.पंकज कुमार व प्रमुख गीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मेले में कुल 18 स्टॉल लगाए गए थे. जहां दूर-दराज से आये ग्रामीणों ने मेले में लगे शिविर का लाभ उठाया. [caption id="attachment_759242" align="alignnone" width="272"]alt="" width="272" height="122" /> स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते चिकित्सक[/caption] [caption id="attachment_759244" align="alignnone" width="272"]
alt="" width="272" height="122" /> स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सक[/caption] इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ.पंकज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है. इस मौके पर धनबाद से आये सिटी मैनेजर गौतम कुमार सिंह व जिला डाटा मैनेजर डॉ.सीमा कुमारी ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया. शिविर के आयोजन में डॉ.कुणाल, डॉ.श्रीनाथ, डॉ.प्रभात, डॉ.ज्योतिलाल, डॉ.शिखा, डॉ.वनीता, डॉ.ग़ालिब, भावेश व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. यह">https://lagatar.in/dhanbad-head-office-of-tribal-unemployed-village-self-reliant-committee-inaugurated/">यह
भी पढ़ें : धनबाद: आदिवासी बेरोजगार ग्राम परिवहन स्वावलंबी समिति के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन [wpse_comments_template]
Leave a Comment