Baghmara : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीसीसीएल एरिया 5 कार्यालय में समर्पण एक नेक पहल और बीसीसीएल जोन की प्रज्ज्वला महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार 7 अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाया गया. बतौर मुख्य अतिथि एरिया 5 के जीएम पी के दुबे सपत्नीक मौजूद थे. कई गणमान्य भी शिविर में पहुंचे. शिविर की शुरुआत सभी आगंतुकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. शिविर में जीएम और उनकी पत्नी ने प्रथम रक्तदाता के रूप में रक्तदान किया. इसके बाद दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया. संग्रहित रक्त को एसएनएमएमसीएच को सौंपा जाएगा. आयोजनकर्ता समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक दीपेश चौहान को धन्यवाद देते हुए जीएम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं. कोरोनाकाल में कई जगह रक्त की कमी देखी गई. उस विषम परिस्थिति में भी इस संस्था ने रक्तदान जैसी सेवा जारी रखी. सभी को उन्हें सहयोग देना चाहिए, ताकि आनेवाले समय में यह संस्था और तरक्की करे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-lighter-khaini-chilam-and-sharp-weapons-found-in-childrens-correctional-home/">धनबाद
: बाल सुधार गृह में मिले लाइटर, खैनी, चिलम और धारदार हथियार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-lighter-khaini-chilam-and-sharp-weapons-found-in-childrens-correctional-home/">
धनबाद : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीसीसीएल एरिया पांच में रक्तदान शिविर

Leave a Comment