Nirsa : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304121&action=edit">(Dhanbad)
जिले के चिरकुंडा में 6 मई को मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच व ब्लड डोनर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में 7 मई को मारवाड़ी महिला समिति के सुंदर नगर भवन में रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. धनबाद के जालान हॉस्पिटल के डॉक्टर शिविर में आए लोगों का रक्त संग्रह करेंगे. इस मौके पर रक्त देने वाले लोगों को समिति प्रमाणपत्र देकार सम्मानित करेगी. सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की. बैठक में भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, कुसुम खरकिया, प्रणव गडयान, मिट्ठू गडयान, नीरज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, मनोज मंडल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303857&action=edit">
धनबाद : रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा 9-10 मई को, चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन [wpse_comments_template]
धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति का रक्तदान शिविर 7 मई को

Leave a Comment