धनबाद: न्यू श्री क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन

Dhanbad: 26 जून को धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित न्यू श्री क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर न्यू श्री क्लिनिक व एशियन द्वारकादास जालान हॉस्पिटल, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया. शिविर में 45 यूनिट रक्त दान किया गया. मौके पर मौजूद डॉ नीतू सहाय ने बताया कि हर 6 माह पर ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर में डोनेट किये गए ब्लड को जालान हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रखा जाता है. ब्लड किसी क्लिनिक या डोनर के परिवार को जरूरत पड़ने पर दी जाती है. उन्होंने कहा कि रक्त दान शिविर में लोगो को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समय रहते ब्लड मिल सके .इस मौके पर डॉ विभास सहाय, डॉक्टर एन के सिंह, डॉ संजय,श्री दीवेन तिवारी, जालान हॉस्पीटल व आविष्कार डायग्नोस्टिक कव न्यू श्री क्लिनिक के सभी स्टाफ मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment