Search

धनबाद : विनोद बिहारी महतो के परिवार में खूनी संघर्ष,पौत्रवधू विनीता सिंह और पौत्र गंभीर घायल

Dhanbad: झारखंड के बड़े नेता रहे, अलग झारखंड राज्य आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो के परिवार में संपत्ति विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले चुका है. शनिवार, 29 जनवरी की सुबह परिवार भीड़ गया, जिसमें  जमकर मारपीट हुई. घर के शीशे, दरवाजे, वाहन में तोड़ - फोड़ हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. संघर्ष में विनोद बिहारी महतो के पुत्र राजकिशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह और उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायल अवस्था में धनबाद सदर थाने पहुंचें, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. विनीता सिंह ने विनोद बिहारी महतो के भाई की बहू सोमा देवी पर बलियापुर से लोगों को बुलाकर मारपीट करवाने का आरोप लगाया है, वहीं सोमा देवी का कहना है कि पहले से विवाद रहा है और मामला न्यायालय में है, तो वे लोग मारपीट क्यों करेंगे?

संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा 

इस परिवार में संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर राजकिशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह हैं, दूसरी ओर विनोद बिहारी महतो के भाई की बहू सोमा महतो हैं. कुछ दिन पूर्व सोमा महतो ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत देकर विनीता सिंह द्वारा पानी का कनेक्शन और शौचालय बंद करने का आवेदन दिया था. आवेदन के बाद सदर थानेदार ने मौके पर पहुंचकर पानी का कनेक्शन जुड़वाया और उनको घर में प्रवेश करवाया था. विनीता सिंह का कहना है कि कोई संपत्ति विवाद नहीं है. पहले ही बंटवारा हो चुका है. ये लोग उनकी संपत्ति पर दावा करते हैं. यह भी पढें : हथियार">https://lagatar.in/giridih-three-naxalites-with-arms-arrested-interrogation-continues-in-secret-place/">हथियार

समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, गुप्त स्थान में पूछताछ जारी   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp