संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
इस परिवार में संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर राजकिशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह हैं, दूसरी ओर विनोद बिहारी महतो के भाई की बहू सोमा महतो हैं. कुछ दिन पूर्व सोमा महतो ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत देकर विनीता सिंह द्वारा पानी का कनेक्शन और शौचालय बंद करने का आवेदन दिया था. आवेदन के बाद सदर थानेदार ने मौके पर पहुंचकर पानी का कनेक्शन जुड़वाया और उनको घर में प्रवेश करवाया था. विनीता सिंह का कहना है कि कोई संपत्ति विवाद नहीं है. पहले ही बंटवारा हो चुका है. ये लोग उनकी संपत्ति पर दावा करते हैं. यह भी पढें : हथियार">https://lagatar.in/giridih-three-naxalites-with-arms-arrested-interrogation-continues-in-secret-place/">हथियारसमेत तीन नक्सली गिरफ्तार, गुप्त स्थान में पूछताछ जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment