Search

धनबाद : घर के अंदर संदेहास्पद स्थिति में मिला बीसीसीएल कर्मी की पत्नी का शव

Dhanbad:   जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह बीसीसीएल न्यू कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी जीतन तांती की 55 वर्षीय दूसरी पत्नी किरण देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. जोरापोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर जोरापोखर पुलिस पहुंची और महिला के पति जीतन एवं पुत्र करण को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में जीतन ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पूर्व उसकी पत्नी घर में गिर गई थी, जिसमें उसका हाथ टूट गया था. इलाज चल रहा था. शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. रविवार को घर पर ही उसकी मौत हो गई. जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेब सिंह ने बताया कि फिलहाल पूछताछ के बाद पिता, पुत्र दोनों को छोड़ दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो जाएगा. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-case-registered-against-the-owner-of-vijay-hotel-located-at-jharia-bhagatdih-mor/">धनबाद

: झरिया भगतडीह मोड़ स्थित विजय होटल के मालिक पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp