Dhanbad : धनबाद शहर के पंपू तालाब से सोमवार को एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान रेलवे कर्मचारी बीरबल रजक के रूप में की गई. वह रेलवे क्वार्टर में रहते थे और लोको टैंक में कार्यरत थे. रविवार रात से ही वह लापता थे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला. सोमवार सुबह की परिजनों ने बीरबल के लापता होने की लिखित शिकायत धनबाद थाना में दर्ज कराई.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने तालाब के किनारे पानी में शव तैरता हुआ देखकर तत्काल इसकी सूचना धनबाद थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलवाया गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment