Dhanbad : झरिया के सुदाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी स्थित बाई क्वार्टर छठ घाट पर स्नान करने के दौरान लापता हुई 12 वर्षीय संध्या कुमारी का शव सोमवार को पांचवें दिन बरामद हुआ. शव बंद पांच नंबर बालू बंकर के पास टासरा घाट स्थित झाड़ियों में फंसा मिला.
शव मिलने की सूचना पर गौशाला ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाया. मृतका के भाई रोहित कुमार ने शव की पहचान अपनी बहन संध्या कुमारी के रूप में की.
इस संबंध में गौशाला ओपी प्रभारी सत्यानंद कुमार ने बताया कि शव पांच दिनों तक पानी में रहने से पूरी तरह गल गया था और उससे तेज दुर्गंध निकल रही थी. कपड़े से शव की पहचान हुई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को कर्म पूजा के अवसर पर पांच बच्चियां पूजा की डाली लेकर नदी में स्नान करने उतरी थीं. इसी दौरान अचानक तेज बहाव में सभी बच्चियां गहराई में चली गईं. ग्रामीणों और मछुआरों की तत्परता से तीन बच्चियां सुरक्षित बाहर निकाल ली गईं.
खोजबीन के दौरान एक बच्ची को बिरसा पुल के पास अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतका की पहचान 12 वर्षीय रुक्मणी कुमारी के रूप में हुई थी. पांचवीं बच्ची संध्या कुमारी लापता थी.
घटना के बाद से मृतका और लापता बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ था. जिसके बाद लापता हुई बच्ची संध्या कुमारी की तलाश के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद ली.
एनडीआरएफ की टीम शनिवार को मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. पांच दिन की तलाश के बाद सोमवार को संध्या कुमारी का शव बंद पांच नंबर बालू बंकर के पास टासरा घाट स्थित झाड़ियों में फंसा मिला.
Leave a Comment