Putki : पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित बीसीसीएल की एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग यार्ड में अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. बम यार्ड से जा रहे ट्रिपर वाहन को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गया. बम वाहन के केबिन में गिरा होता तो बड़ी घटना घट सकती थी. घटना के बाद से आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मियों में दहशत है. कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. ट्रिपर वाहन के चालक फिरोज खान ने बताया कि वह वाहन में ओबी लोड कर डंप करने निकला था. ओबी डंप कर लौटने के दौरान अपराधियों ने गाड़ी के केबिन में बम फेंक दिया, लेकिन वह बच गया. आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर हरिहर चौहान ने भी बताया कि डंपिंग यार्ड के पास बमबाजी हुई है. पुटकी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रास्ता बंद करने के खिलाफ पुराना बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]