Search

धनबाद : झरिया में रेलवे ठेकेदार के घर पर बम से हमला

Dhanbad : रेलवे के ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या की स्याही सूखी भी नहीं है कि एक दूसरे ठेकेदार के घर पर बम से हमला हो गया. झरिया के भागा में रेलवे ठेकेदार तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के घर पर 12 अप्रैल को दिनदहाड़े बम फेंका गया. घटना करीब साढ़े तीन बजे की है. तुफैल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोना खान के भाई हैं. उनके घर पर तीन बम फेंके गए हैं. बम हमले में परिवार के लोग बाल- बाल बचे हैं. बम के साथ ही पर्ची भी फेंका गया हैं, जिसमें रंगदारी देने की बात कही गई है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/bm-2-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />एक जिंदा बम बरामद

बताया गया है कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग आए और बमबाजी की. तुफ़ैल अहमद ने बताया कि वे आद्रा डिवीजन में स्कैप का कारोबार करते हैं. 12 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि घर पर बम विस्फोट किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे संतालाडीह स्टेशन पर थे. मामला रंगदारी मांगने का है. अपराधियों ने धमकी पत्र भी फेंका है. जिमसें लिखा है कि रेलवे में कारोबार करना है, तो रंगदारी देना होगा. घटना की खबर पाकर झरिया पुलिस पहुंची और एक जिंदा बम बरामद किया. यह भी पढ़ें : 45">https://lagatar.in/jharkhand-news-deoghar-ropeway-accident-45-hours-of-rescue-operation-46-people-were-rescued-3-died/">45

घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, 3 की मौत   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp