https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/bm-2-150x150.jpg"
alt="" width="150" height="150" />एक जिंदा बम बरामद
बताया गया है कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग आए और बमबाजी की. तुफ़ैल अहमद ने बताया कि वे आद्रा डिवीजन में स्कैप का कारोबार करते हैं. 12 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि घर पर बम विस्फोट किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे संतालाडीह स्टेशन पर थे. मामला रंगदारी मांगने का है. अपराधियों ने धमकी पत्र भी फेंका है. जिमसें लिखा है कि रेलवे में कारोबार करना है, तो रंगदारी देना होगा. घटना की खबर पाकर झरिया पुलिस पहुंची और एक जिंदा बम बरामद किया. यह भी पढ़ें : 45">https://lagatar.in/jharkhand-news-deoghar-ropeway-accident-45-hours-of-rescue-operation-46-people-were-rescued-3-died/">45घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, 3 की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment