बीबी से जबरन तलाक दिलाना चाहते हैं ससुरालवाले
सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची और एक जिंदा बम बरामद कर निष्क्रिय करने के लिए पानी में डालकर रख दिया. उन्होंने ससुराल वालों पर बमबाजी का आरोप लगाया है. बताया कि ससुराल वालों ने बम फेंका है. ससुराल के लोग बीवी को जबरन तालाक देने का दबाव बना रहे हैं. वे लोग दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. [caption id="attachment_278145" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="154" /> घटनास्थल से बरामद जिंदा बम और सुतली[/caption]
रामगढ़ कोर्ट में चल रहा है मुकदमा
उन्होंने बताया कि ससुरालवालों के साथ रामगढ़ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. रामगढ़ के बरकाकाना में उनकी ससुराल है. पिछले आठ मार्च को रामगढ़ कोर्ट में मुकदमे की तारीख थी, जिसमें वह हाजिर हुए थे. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद ससुराल वालों ने बर्बाद करने की धमकी दी थी. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. भूली ओपी प्रभारी संदीप बघवार ने कहा कि देर रात बमबाजी की सूचना मिली थी. घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे थे. मौके से जिंदा बम बरामद किया गया है. पीड़ित से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mla-raj-sinha-asks-governor-for-permanent-vice-chancellor-in-bbmku/">धनबाद:विधायक राज सिन्हा ने राज्यपाल से की बीबीएमकेयू में स्थायी कुलपति की मांग [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-mla-raj-sinha-asks-governor-for-permanent-vice-chancellor-in-bbmku/">

Leave a Comment