Search

धनबाद : दस जनवरी से कोरोना का बुस्टर डोज

Dhanbad : शहर में दस जनवरी से कोरोना का बुस्टर डोज दिया जायगा. इसके लिए सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर के वैसे बुजुर्ग, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनकी लिस्ट मांगी है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं

जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी से लोगों को स्वास्थ्य    विगाग के द्वारा बूस्टर डोज दिया जाएगा. फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर अलग से लाइन भी बनाई जाएगी. कोरोनावायरस की तीसरी लहर में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस जवान, सफाई कर्मी, आदि शामिल हैं , तो वही हेल्थ वर्कर्स में डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मचारी, नर्स, अस्पताल में काम करने वाले तमाम कर्मचारी शामिल हैं . बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होगी. वैक्सीन को लेने के लिए लाभुक को सिर्फ अपना आधार कार्ड अथवा मोबाइल नंबर टीकाकरण केंद्र पर देना होगा. इसके बाद यहां रजिस्ट्रेशन में बूस्टर डोज पर क्लिक करके अनुमति ली जाएगी और टीकाकरण केंद्र पर कुछ मिनटों में बूस्टर टीका लगा दिया जाएगा. बुस्टर डोज को तीसरा टीका कहा जा सकता है .

धनबाद जिले में 2.60 लाख बुजुर्ग

जिला स्वास्थ्य विभाग की मानें तो धनबाद में 60 वर्ष से ऊपर कुल 2.60 लाख बुजुर्ग है. अब इसमें वैसे बुजुर्ग, जो हृदय रोग, किडनी रोग कैंसर सहित अन्य जानलेवा गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें बूस्टर डोज देने में प्राथमिकता दी जाएगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका दिया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में सामान्य बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जाएगा. बीमार बुजुर्गों को इलाज से संबंधित डॉक्टर के कागजात भी अपने साथ दिखाने होंगे. यह भी पढें :">https://lagatar.in/dhanbad-dgmss-gate-jammed-ruckus/">

डीजीएमएस का गेट जाम, हंगामा   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp